कोरोना को मात करने वालों की निरंतर बढोतरी
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_10.html
कोरोना को मात करने वालों की निरंतर बढोतरी
नागपुर । शहर में कोरोना के संक्रमण की तीव्रता कम होने के साथ ही कोरोना को मात कर घर जाने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर बढोतरी हो रही है। यही कारण है कि शहर में रिकवरी रेट बढ़ता हुआ 93.52 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। रविवार का दिन कोरोना से मौतों के मामले में सर्वाधिक राहतभरा रहा। रविवार को पिछले चार माह में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में सबसे कम 6 मौतें दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार 331 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाई और अस्पताल से घर पहुंचे हैं।
वहीं 2439 टेस्ट में मात्र 272 नये मरीज पाए गए हैं। मौतों का आंकड़ा 3470 पर शहर में कोरोना बाधितों की संख्या तथा एक्टिव केसेस की संख्या घटने के बावजूद मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि इन मौतों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने में कामयाबी जरूर मिली है।
गत सितंबर और अक्टूबर माह में 50 के आसपास मौतें रोजाना सामने आ रही थीं, वहीं अब रोजाना मौतों का आंकड़ा पिछले एक सप्ताह से 10 की संख्या के भीतर के सिमटा हुआ है। रविवार को सबसे कम 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह सभी शहर के निवासी हैं। रविवार को हुई इन 6 मौतों के साथ अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 3470 पर पहुंच गया है। शहर में बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ पुलिस और महानगरपालिका की टीम द्वारा कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते अब अधिकांश नागरिक मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं।
अब तक 6.67 लाख से अधिक टेस्ट शहर में अब तक कुल 6 लाख 67,194 टेस्ट किये जा चुके हैं। इनमें से अब तक कुल 1,04,940 पॉजिटिव सामने आए थे। इन पॉजिटिव मरीजों में से 98137 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। शहर में अब मात्र 3333 एक्टिव केसेस शेष हैं। पिछले 24 घंटों में जो 272 नये पॉजिटिव सामने आए हैं, उनमें शहर के 158 पॉजिटिव तथा नागपुर ग्रामीण के 114 पॉजिटिव मरीजों का समावेश है।
रविवार को जिले के बाहर का कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जबकि अब तक जिले के बाहर निवास करने वाले 618 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं।