रायुकां मध्य नागपुर का निशुल्क नेत्र जांच शिविर
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_72.html
रायुकां मध्य नागपुर का निशुल्क नेत्र जांच शिविर
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और नागपुर जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख के आदेशानुसार राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस मध्य नागपुर की ओर से मध्य नागपुर अध्यक्ष अनिल बोकड़े के नेतृत्व में नाईक तालाब बांग्लादेश प्रभाग क्र.२० के तहत आने वाले नाईक तालाब, बांग्लादेश और तांडापेठ परिसर में रहने वाले नागरिकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कई लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। अनिल बोकड़े ने कहा कि आनेवाले दिनों में जनता के हित में अन्य और स्वास्थ्य शिविर, सरकारी योजनाओं सं संबंधित शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रायुकां नागपुर शहर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, सामाजिक न्याय विभाग शहर अध्यक्ष महेन्द्र भांगे, राकांपा मध्य नागपुर अध्यक्ष मिलिंद मानापुरे, प्रदेश प्रतिनिधि राजू तडया (जैन), प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा, प्रवक्ता राजेश आत्राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दुबे, वरिष्ठ महासचिव अज़हर पटेल, मध्य नागपुर कार्याध्यक्ष राजेश मासुरकर, शहर सचिव उमेश पाटणकर, महासचिव रोशन मासुरकर, तौसिफ़ शेख, नागेश वानखेडे, राविका शहर अध्यक्ष रवि पराते, कार्याध्यक्ष रुद्र धाकडे, सूफ़ी टाइगर, शहर सचिव विक्की आदमने, मध्य नागपुर उपाध्यक्ष राहुल पौनीकर, कमलेश बांगडे, गोलू निपाने, महासचिव शुभम गाठीबांधे, निशांत निमजे, राजा सोनकुसरे, सोनू बरमार, प्रभाकर घोराडकर, यशवंत पराते, रोशन नंदनवार, मोन्टी धापोडकर, मनीष निपाने, अनिकेत बरापात्रे, हेमंत वर्मा, आकाश सोनकुसरे, गौरव नानोटे, करण हेडाऊ आदि उपस्थित थे।