हल्लाबोल आंदोलन के मामले वापस लें : पनकुले
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_47.html
हल्लाबोल आंदोलन के मामले वापस लें : पनकुले
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सामाजिक व सार्वजनिक विषय पर आधारित हल्ला बोल आंदोलन किया गया था। ३ माह की समयावधि में जिले से आई रैलियों के दौरान कई जिलों में कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज किए गए थे।
वे सभी मामले वापस लेने की मांग का निवेदन प्रदेश राकांपा सचिव दिलीप पनकुले ने गृहमंत्री अनिल देशमुख को सौंपा। अनिल देशमुख ने इस मामले में शीघ्र ध्यान देकर राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।