ज्ञान के साथ अच्छा व्यक्तित्व भी जरुरी : गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_403.html
नागपुर। रायसोनी ग्रुप की ओर से आयोजित 'लिटरेचर फेस्टिवल 2020' को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भौतिक विकास से हम वैश्विक अर्थव्यवस्था से कदम ताल मिला सकते है, लेकिन भारत का इतिहास, संस्कृति और परंपरा हमारी बड़ी संपत्ति है. इसी के आधार पर हम भविष्य की पीढ़ी का निर्माण करते हैं. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. आज भी इंडोनेशिया, कंबोडिया में रामायण और महाभारत पर चर्चा की जाती है.
मूल्य आधारित जीवन पद्धति हमारी ताकत है. हमारे देश में गरीब व्यक्ति के घर में भी इतिहास, संस्कृति, परंपरा और संस्कार देखने को मिलते हैं. इन साहित्यों से हमारी जीवन पद्धति प्रभावित है. ज्ञान विज्ञान, संशोधन, तकनीक के साथ मूल्य आधारित जीवन पद्धति और परिवार पद्धति में समन्वय रखकर हमें आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि ज्ञान तो लेना ही है लेकिन अच्छा व्यक्तित्व भी जरुरी है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श है. राजनीति में सभी को इनके चरित्र को पढ़ना चाहिए. इस अवसर पर रायसोनी समूह के अध्यक्ष सुनील रायसोनी, मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति राजन वेलुकर, ओसीएलएफ की मृणाल नाईक भी उपस्थित थी.