Loading...

आरिणी की टेलीग्राम काव्य गोष्ठी आयोजित



डाॅ मीनू पांडेय ने सभी रचनाकारों का माना आभार

नागपुर/भोपाल। काव्यगोष्ठी के इतिहास में पहली बार टेलीग्राम पर आरिणी साहित्य समिति द्वारा आरिणी टेलीग्राम काव्यगोष्ठी का सफलतम आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डाॅ रंजना शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जया आर्य जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ सुषमा व्यास राजनिधि की सरस्वती वंदना द्वारा हुआ। 

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेक्षा सक्सेना द्वारा किया गया। आभार सुसंस्कृति सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। देश विदेश के कौने कौने से विभिन्न रचनाकारों ने दीपोत्सव विषय पर आयोजित इस टेलीग्राम गोष्ठी में सहभागिता की। अंत में आरिणी की अध्यक्ष डाॅ मीनू पांडेय ने सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। 

कार्यक्रम में रंजना द्वारा बहुत ही अनुकरणीय पंक्तियां पढ़ी गई, ज़रा अदब से उठाना इन बुझे दियों को, इन्होंने सबको रोशनी दी है। जया जी ने भी सुंदर पंक्तियों से अपनी बात कही, "हम सबकी है आरिनी"। इसके पश्चात  शेफालिका श्रीवास्तव  ने 'आई दीवाली रे..जगमग दीप जलाओ' मधु सक्सेना द्वारा "दुआ दीवाली की", 

हेमा जैन ने "आओ मिलकर  इस दीवाली, उम्मीदों का ऐसा दीप जलाएं", शोभारानी तिवारी   इंदौर ने"दीप तुम्हे तो जलना होगा",ममता तिवारी  ने दीप तुम्हे तो जलना होगा", रितु दादुजी इंदौर ने 'निहारती है रास्ता', डॉ चंद्रा सहायता इंदौर' मै हूं एक दीप नन्हा सा', भंवर छाया मालवीय हैदराबाद"दीपोत्सव के महापर्व पर", यशोधरा भटनागर देवास से 'अमावस्या का स्याह गहन तम', निशी श्रीवास्तव लखनऊ से" आओ हम सब दीप जलाएं", 

जिज्ञासा शर्मा अफ्रीका से 'दीप जलाएं मन के हम", किशन तिवारी जी भोपाल ने 'अपने सपनों का कल कहां होगा',राजीव नामदेव टीकमगढ़ ने 'जब दीपावली इस साल आई', डॉ दलविंदर कौर होरा इंदौर" इस दीवाली मेरे संग चलो दीपक' सुषमा व्यास राजनिधी ने 'इक दिया देहरी पर', रचना श्रीवास्तव द्वारा "दीवाली पर हर घर रोशन' प्रेक्षा सक्सेना द्वारा "दीपों के इस पर्व पर कोरोना की घात" सुंदर दोहे पढ़कर समां बांधा। 

जया आर्य  ने भी "दीप माला सदा जलाएं, दीपक सा रोशन करें, जगमगाते रहें हर कदम, ये दुआ हमसे ले जाएं... 'सुंदर पंक्तियों के साथ  कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।

काव्य 6618965772644998659
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list