यशंवतराव चव्हाण बहुआयामी व्यक्तित्व : पनकुले
नागपुर। पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की जयंती पर वर्धा रोड अजनी चौक स्थित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सहसचिव दिलीप पनकुले ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री यशंवतराव चव्हाण बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। जमीनों कार्यकर्ताओं का वे ख्याल रखते थे। दुर्बल घटकों का विकास, आधुनिक खेती व पुरोगामी नीति वे पुरस्कर्ता थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अनिल अहीरकर ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तात्यासाहब मते, महादेवराव फुके, मधुकर भावसरी, पापा, अवधेश यादव, तिवारी, प्रमोद रामेकर, वर्षा, कुंभलकर, राजू निशाने, महादेवराव खड़ तकर, रेवतकर, भैयालाल ठाकुर, मुन्ना तिवारी, विजय मसराम, राजेश टेंभुर्णे, मच्छींद्र आवले, बबलू चौहान, मंदार हर्षे, भाई मोहोड, प्रमोद जोंधले, संग्राम पनकुले, एड. सुदर्शन पनकुले, चरणजीत सिंह चौधरी, राजेश तिवारी, देवानंद रड़के, रोहित अन्वर, चंद्रभान कवाड़े, रामदास डोंगरे, संजय शेवाले, रवींद्र मुल्ला, प्रशांत लांडके, सुभाष ढोरे, राजू निनावे सहित अन्य उपस्थित थे।