विद्यार्थियों ने कराटे बेल्ट परीक्षा को किया पास
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_172.html
नागपुर। वर्ल्ड एथोरिटी शोतोकान कराटे एसोसिएशन विदर्भ द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सेन्साई किरण यादव (विदर्भ प्रमुख) नरेंद्र बिहार, खुशाल इंगोले, शेख जावेद के मार्गदर्शन में परीक्षा संपन्न हुई।
विद्यार्थियों में लक्ष्मी परसामोडे, पारवी मिश्रा, रूपल कोटांगले (ऑरेंज बेल्ट), सुहानी धमगाये (ग्रीन बेल्ट), नंदिनी पालेवार (ब्लू बेल्ट), अर्थवी फुलमाली, जयेश पाटिल, ध्यनेश पाटिल, अनमोल भोयर (ब्रॉउन बेल्ट) प्राप्त किए। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक निलकंठ कुकडे, शुभम पडोले, साहिल पाटिल, काजल राउत को दिया।