जैन अल्पसंख्याक छात्रवृत्ती का अंतिम दिन
नागपुर। केंद्र सरकार के अल्पसंख्याक समुदाय को दी जानेवाली छात्रवृत्ती की अवधी 30 नवम्बर तक बढा दी गई है। इसी परिपेश में अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्याक महासंघ के माध्यम से देश भर में 1000 स्थानो पर 25 नवम्बर 2020 को एक दिवसीय जैन जैन अल्पसंख्याक स्कॉलरशिप अभियान का आयोजन कीया गया था जिसका उद्घाटन नागपुर में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्याक राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिध्दीकी के हस्ते डॉ. रिचाज् युनिक क्लिनिक में किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रिचा राजकुमार जैन पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अल्पसंख्याक के महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष द्वारा किया गया जिससे 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया। सभी फॉर्म कुमारी खुशी जैन, कुमारी तनिष्का जैन एवं शुभम द्वारा सभी बच्चों के आनलाईन भरे गए और आगे भविष्य में इन बच्चों को 20 हजार से लेकर 1 लाख तक का भारत सरकार की माइनारिटी स्कॉलरशिप इनके अकाउंट में क्रेडीट की जायेगी,
साथ ही इस अवसर पर जमाल सिध्दीकी ने बताया की 350 तरह की स्कीम है जो सभी उम्र के वर्ग लिए जिसके द्वारा सभी मायनारिटी के मान्यता प्राप्त इसका फायदा दिला सकते है। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत अखिल भारतीय अल्पसंख्याक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललीत गांधी, महामंत्री संदीप भंडारी, संयोजक राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी द्वारा किया गया
यह आयोजन नागपुर में पुलक मंच परिवार नागपूर एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृती मंच गांधीबाग शाखा द्वारा किया गया। समाज के सभी अभिभावक ने डॉ रिचा राजकुमार जैन, खुशी जैन का धन्यवाद किया। इस तरह समाजसेवा हमेशा करते रहे। आभार प्रदर्शन डॉ रिचा जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कोटेचा, राजकुमार जैन, मनोज बंड समाजसेवी, रोहीतभाई शाह, श्रीमती रजनी जैन जैन सेवामहिला मंडल अध्यक्ष, रमेश उदापुरकर सहित अन्य उपस्थित थे।