इम्युनिटी स्वास्थ्य का आधार है : सुरेश शर्मा
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_793.html
‘पावन परम्परा' त्रैमासिक के दीपावली विशेषांक का हुआ लोकार्पण
नागपुर। बैद्यनाथ के प्रबंध संचालक सुरेश शर्मा ने ‘पावन परम्परा' त्रैमासिक के दीपावली विशेषांक का लोकार्पण करते हुये विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संपूर्ण चिकित्सा क्षेत्र मान रहा है कि व्याधि क्षमता (इम्युनिटी) स्वास्थ्य का आधार है. आयुर्वेद ने इस तथ्य को बहुत पहले से माना है और व्याधि क्षमता बढ़ाने के अनेक उपाय और औषधियां बताये हैं.
डा. कल्पेश उपाध्याय ने अतिथियों स्वागत किया. प्रमुख अतिथि श्री आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहन येवले व विदर्भ प्रान्तीय आयुर्वेद सम्मेलन की अध्यक्ष डा. अर्चना दाचेवार थीं. प्रास्ताविक वैद्य गोविन्दप्रसाद उपाध्याय व आभार प्रदर्शन डा. प्रदीप उपाध्याय ने किया.