संस्थाएं दुर्गम्य आदिवासी गांव में मनाएंगे दिवाली
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_60.html
गांव के 35 परिवारों को बांटेंगे विविध वस्तु
नागपुर। पं. बच्छराज व्यास स्मृति प्रतिष्ठान, गिरीश व्यास मित्र परिवार व समर्पण सेवा समिती इन सामाजीक संस्थाओं ने सामाजिक ध्यान रखते हुए एक अभिनव उपक्रम हाथ में लिया है।
इस उपक्रम के अंतर्गत दुर्गम्य आदिवासी गांव में दीप जलाने का संकल्प इन मंडलों के सदस्यों ने लिया है। आगामी 11 नवंबर को उमरेड तहसील के कोहला झोपडी (बोरगांव लांबट, ग्राम पंचायत) गांव के 35 परिवारों के साथ दिवाली मनाई जायेगी।
दिवाली में दैनिक इस्तेमाल की सामग्री पटाखे, मिठाई, फलाहार, कपड़े, साड़ियां, शर्ट, लक्ष्मी देवी का फोटो व पूजा सामग्री आदि विविध वस्तु मंडल की ओर से इस गांव के प्रत्येक सदस्यों को वितरित की जायेगी। उमरेड सर्कल के भाजपा नेता जयकुमार वर्मा (पूर्व जिला परिषद सदस्य) के कार्यकर्ताओं ने इस गांव का सर्वे कर जानकारी एकत्र की है।