Loading...

कॉमन एडमिशन टेस्ट : कैट परीक्षा



नागपुर। कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) या कैट 2020 का आयोजन रविवार 29 नवंबर को किया जाएगा. देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) और अन्य कॉलेजों में मैनेजमेंट में पीजी कोर्सेस में इस सत्र में दाखिले के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश और कोविड - 19 महामारी को देखते हुए आवश्यक सावधानियों के संबंध में नोटिस परीक्षा आयोजक संस्थान द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके 

कोविड - 19 महामारी के चलते परीक्षार्थियो को 30 मिनट पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है. परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि को तीन पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 8.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे और शाम 4.30 बजे शुरू होंगे.  यह होगा प्रारूप कैट परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा.  कैट नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर माउस से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसी यू) के सही विकल्प का इस्तेमाल करना होगा. कंप्यूटर के की - बोर्ड का इस्तेमाल करने से सिस्टम लॉक हो जाएगा. परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एमसी यू होंगे, हालांकि कुछ नॉन - एमसीक्यू भी होंगे.नॉन - एमसी यू प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीन पर दिये गये वर्चुअल की - बोर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.  उम्मीदवार वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर पाएंगे.पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 13 मिनट और 20 सेकंड का अतिरिक्त समय प्रति से शन दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आंसरिंग के समय 'सेव एण्ड ने स्टेक्लियर रिस्पांस और मार्क फॉर प्रिव्यू विकल्पों का इस्तेमाल करना होगा.स्क्रीन की दायीं तरफ पैनल में उम्मीदवार द्वारा अटेम्प्ट किए गए प्रश्न का स्टेटस प्रदर्शित होगा. कैट एग्जाम की समाप्ति पर उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान इस्तेमाल की गयी रफ - शीट कैट इन्वीजिलेटर को सबमिट करनी होगी.

शिक्षा 9025294085990753839
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list