Loading...

पद्मविभूषण शरद पवार 80 वां जन्म दिन



देशपांडे सभागृह में विडियों के माध्यम से उनसे सीधा संवाद कार्यक्रम

नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के संस्थापक पद्मविभूषण शरद पवार ने सभी क्षेत्रों में अपने कार्यों की छाप छोड़ी है। उनके कार्यों से उनकी प्रतिभा और निखरी है। इस वर्ष उनका 80 वां जन्म दिन राज्य भर में धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। 

इसी परिप्रेक्ष में 12 दिसंबर को नागपुर के वसंतराव देशपांडे सभागृह में विडियों के माध्यम से उनसे सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रमुख वक्ता नागपुर से गृहमंत्री अनिल देशमुख, नासिक से छगन भुजबल, जलगांव से एकनाथ खड़से, ठाणे से जितेंद्र आव्हाड तथा बीड जिले से मंत्री धनंजय मुडे होंगे। 

उक्त जानकारी देते हुए यहां एक पत्रकार वार्ता में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि गत वर्ष शरद पवार का जन्मदिन बलीराजा कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया गया था। इस माध्यम से राष्ट्रवादी वेलफेयर ट्रस्ट ने 80 लाख रुपये धनराशि एकत्र कर संकटग्रस्त किसानों की सहायता की थीं। 

इस वर्ष कोरोना के महामारी को देखते हुए वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है। 12 दिसंबर को यह रैली राज्य के 36 जिलों और 350 तहसीलों में आयोजित की गई है। जन्मदिन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य भर में देखा जा सकेगा। राज्य में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए रक्त जांच व रक्तदान शिविर के अलावा वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन जैसे कार्यक्रम साधारण रिती से आयोजित किये जाएंगे। इसी दिन ऑनलाइन महारोजगार मेला आयोजित किया गया है। 

रांका जिला अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने बताया कि रोजगार मेले में राज्यभर के करीब 80 हजार सुशिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को निजी, अर्धशासकिय कंपनियों में नौकरियां उपलब्ध कराने का संकल्प राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया है। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समाचार 28701383512008548
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list