रामटेक तहसील के सरपंच पद का आरक्षण घोषित
रामटेक, राजु कापसे। तहसील के 48 ग्रामपंचायतों के 2025 तक के चुनाओं के लिए सरपंच पदों के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। स्व. घनश्यामराव किंमतकर स्मृति सभागृह में तहसीलदार बालासाहेब मस्के, नायब तहसीलदार मनोज वाडे,सहायक गटविकास अधिकारी मते,विस्तार अधिकारी रामटेके की उपस्थिती में आरक्षण प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। जिसके बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहोल रहा।
वहीं नगरधन के सरपंच प्रशांत कामडी ने बताया कि इस संपूर्ण 48 ग्रा.पं. की आरक्षण प्रक्रिया से जिन्हं ग्रा.पं. में अल्प कार्यकाल में चुनाव हैं, उनके लिए ठिक हैं। लेकिन जिनका कार्यकाल अभी दो वर्षों से अधिक हैं उन्हं वर्तमान सरपंचों में अगला सरपंच आरक्षण बदलने से निराशा छाई हैं। जिससे अब आगे उनके पुर्ण क्षमता और जोश से कार्य करने पर मनोवैज्ञानिक तौर पर लगाम लग गया हैं। उन्होंने दावा किया हैं कि अब अधिकांश ऐसे सरपंच पूर्ण इंटरेस्ट से काम नहीं करेंगे।
नए घोषित आरक्षण के अनुसार -
अनुसूचित जाती - हिवरा हिवरी, पथरई,
अनुसूचित जाती स्त्री - दाहोदा,पंचाळा (खुर्द), खुमारी
अनुसूचित जमाती - वरघाट, पिपरिया, पिंडकापार (लो), करवाही, सोनघाट, पटगोवारी, लोहडोंगरी, आसोली, किरणापूर, डोंगरताल
अनुसूचित जमाती स्त्री- कटटा, बांद्रा, पुसदा पुनवर्सन - 2, टांगला, चिकणापूर, शीतलवाडी,
बोरी, भिलेवाडा, खनोरा, काचुरवाही.
नागरिकांचा मागास प्रवर्ग सालई, बोरडा, महादुला, मांद्री, शिवनी भोंडकी, नवरगाव, मुसेवाडी
नागरिकांचा मागास प्रवर्ग स्त्री - पुसदा पुनर्वसन - 1,पिंडकापार (सो), डोंगरी, खैरी बिजेवाडा, भंडारबोडी) सर्वसाधारण (वडा मंबा भाल, उमरी, मनसर, आजनी, मानापूर
सर्वसाधारण स्त्री राखीव - बोथिया पालोरा, बेलदा, हिवरा बाजार, नगरधन, देवलापार, चिचाला इन ग्राम पंचायतों के सरपंच पद आरक्षित हैं। जिससे अब सरपंच पद के लिए इच्छुकों को चुनाव की तयारी में अधिक समय मिलेगा। आरक्षण ड्रा के अवसर पर जिला परिषद सदस्य कैलास राऊत, शांता कुमरे, पंचायत समिति सभापति कला ठाकरे, पं.स. सदस्य नरेंद्र बंधाटे, पूर्व सभापति अरुण बन्सोड, प्रा.हेमराज चोखान्द्रे पूर्व सदस्य ग्राम पंचायत मनसर तथा अधिकांश वर्तमान और पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य, सरपंच, विभिन्न राजकीय पार्टियौं के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव की प्रतिक्षारत ग्राम पंचायते -
तहसील के देवलापार, दाहोदा, पथरई, खुमारी, पंचाला, शिवनी - भोंडकी, चिचाला और किरणापुर चोखाला इन नौ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका हैं। तथा यहां अभी शासकीय प्रशासक कार्यरत हैं। इन्हं ग्रा. पं. के चुनाव किसी भी समय घोषीत हो सकते हैं। हालाकि आगामी 14 दिसंबर को अंतीम मतदाता सुची प्रसिध्द की जाएगी। यह जानकारी नायब तहसीलदार मनोज वाडे ने दी।