Loading...

पिंगा गं पोरी पिंगा...



नृत्य और गानों ने भरे कार्यक्रम में रंग

नागपुर। शिव इवेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आकांक्षा चौधरी और रूपाली रॉय द्वारा गाए गये गीत 'पिंगा गं पोरी पिंगा' पर छोटी 14 वर्षीय डांसर श्रुति वागुलकर द्वारा प्रस्‍तुत नृत्य दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहा। नृत्य और गायन के इस कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा। 

शिव इवेंट्स द्वारा गुरुवार को सुमधुर गीतों 'गाता रहे मेरा दिल - भाग 3' यह  कार्यक्रम पेश किया गया। इस कार्यक्रम को शिव इवेंट्स के फेसबुक पेज पर वी5 एंटरटेनमेंट के स्टूडियो से लाइव स्ट्रीम किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना निदेशक राजू चोपड़े ने की और इस कार्यक्रम का आयोजन शिव इवेंट्स के निदेशक शिव राज ने किया था। 

प्रिया वागुलकर शिव इवेंट की मुख्य आयोजक थीं। राजेश समर्थ, डायरेक्टर, हार्मोनी इवेंट्स और श्वेता शेलगांवकर, फेमस मंच संचालिका ने इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिती दर्शायी । सिमा लुहा, बबिता शेलोकर, रूपाली रॉय, शैला काचोले, सुनंदा शाहकार, पुजा बुचे, आकांक्षा चौधरी, पुर्णिमा जोशी, अर्चना आंबुलकर, भावना लालवानी इन गायिकाओं ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाए रखा। 

गायिकाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में, उन्‍होने लोकप्रिय हिंदी और मराठी गीत प्रस्तुत किए। मोह मोह के धागे या गीताने पूजा बुचे ने कार्यक्रम की दमदार सुरूवात की. सुनंदा शाहकार ने हमें और जीने की, ले गयी दिल ऐसे बहारदार गीतों की प्रस्‍तुती दी जबकि बबिता शेलोकर ने जा रे जा हरजाई, तुम को पिया दिल दिया ये गीत प्रस्‍तुत किये। 

रूपाली रॉय ने सजदा तेरा सजदा, पुर्णिमा जोशी ने दिल बरो, अर्चना आंबुलकर ने जाने क्‍यू लोग, सिमा लुहा ने सिलसिला ये चाहत का, शैला काचोले ने तुम इस तरह और भावना लालवानी ने फजा भी हे जवां है जैसे एकसे बढकर एक गीतों का प्रदर्शन किया।  

कार्यक्रम का अंत प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले के गीत दम मारो दम, जवानी जाने मान, ये मेरा दिल, जब छाये मेरा जादू जैसे गीतों के मेडले के साथ हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन करने वाली रूपाली रॉय ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ गीत और मंच का संचालन करते हुये अपनी अलग छाप छोडी।

कला 4465387875174422037
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list