जिल्हाधिकारी को रायुकांपा ने सौंपा ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_172.html
नागपुर। एनसीपी नागपुर शहर, यूथ कांग्रेस और युवती कांग्रेस नागपुर शहर ने प्रदेश युवक अध्यक्ष महबूब शेख के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मामले की जांच के बाद, जानबूझकर झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और बी - फाइनल भेजने के लिए जिल्हाधिकारी को निवेदन दिया गया
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागपुर शहर नूतन रेवतकर, युवक अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर, अनिल बोकडे, रवी पराते, रुद्र धाकडे, राकेश बोरीकर, अमित श्रीवास्तव, तौसिफ शेख, प्रणय जांभूळकर, दयाशंकर दुबे, कमलेश बांगडे, हिरामण डोंगरे आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.