Loading...

जरीपटका में दूर होंगी पानी की समस्या




पाइप लाइन बिछाकर 24 घंटे जलापूर्ति : कुकरेजा


नागपुर। महानगरपालिका स्वास्थ्य समिती सभापति वीरेंद्र कुकरेजा के अथक प्रयासों से प्रभाग 1 जरीपटका एवं आसपास के क्षेत्रों पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जरीपटका में 24/7 योजना अंतर्गत 24 घंटे जलापूर्ति हेतु संपूर्ण जरीपटका में  पीने के पानी की पाइप लाइन डालने का भूमिपूजन वीरेंद्र कुकरेजा के हस्ते हुआ. 

इस अवसर पर प्रभाग के सभी नगरसेवकों, संत साईं लच्छूराम बाबा, दादा सन्मुखदास सेतिया, अशोक आडवाणी, राजेश आहूजा, वार्ड अध्यक्ष सतीश मीरानी, जगदीश वंजानी व परिसर के गणमान्यो की उपस्थिति रही. उपरांत पाइप लाइन डालने का काम पूरे जरिपटका क्षेत्र में जोरों पर है। वीरेंद्र कुकरेजा द्वारा किए गए इस कार्य से वर्षों से पानी की समस्या से त्रस्त नागरिकों ने राहत की सांस ली.
समाचार 4926513528546263931
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list