Loading...

सिंधी समाज के उत्थान में युवाओ की अहम भूमिका : मोटवानी




विश्व सिंधी सेवा संगम ने किया डॉ रिचा सुगंध का सत्कार


नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा महाराष्ट्र महिला युवा टीम की कार्यकारी अध्यक्ष पर डॉ रिचा सुगंध की नियुक्ति करने पर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी विदर्भ महिला टीम की अध्यक्षा श्रीमती  कंचन जगयासी, युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी महासचिव शिल्पा तलरेजा ने बुके देकर डॉ रिचा सुगंध को नियुक्ति पर बधाई अभिनंदन कर सत्कार किया 

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने कहा कि सिंधी समाज मे परिवर्तन युवा अपने प्रयासों से ला सकते है।वर्तमान में सिंधी बोली लुप्त हो रही है।और हमारे युवा ही  इसका समाधान कर सकते है।विश्व सिंधी सेवा संगम का प्रमुख उद्देश्य है सिंधी बोली का घर घर मे प्रचार करना बच्चों द्वारा सिंधी में बात करना सिंधी सांस्कृतिक प्रोग्राम कर जागरूकता लाना है। 

श्रीमती कंचन जगयासी ने भी कहा कि हम सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए सिंधी कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिससे पुनः सिन्धी बोली और सिंधी संस्कृति को एक नयी पहिचान मिलेगी। रीत रूपानी ने कहा कि हम सभी युवा टीम डॉ रिचा सुगंध और हमारी पूरी टीम घर घर जाकर सिंधी बोली का प्रचार करेंगे और सिंधी समाज मे जागरूकता लाएंगे। 

शिल्पा तलरेजा ने कहा हम वेब के जरिये जल्दी ही सिंधी क्लास शुरू करने जा रहे है श्रीमती सुनीता जेसवानी वेब के जरिये बच्चों को सिंधी सिखाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र सचिव श्रीमती करिश्मा मोटवानी, पूर्व नागपुर महिला टीम उपाध्यक्ष उषा आमेसर, दिव्या ग्वालानी और विदर्भ टीम की कशिश सच्चानी, श्रीमती मीता जगयासी, मोनिका मेठवानी और  नेहा भागवानी ने भी डॉ रिचा का बुके देकर सत्कार किया और भविष्य में उनके द्वारा सिंधी समाज के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। 

अंत मे सत्कार मूर्ति डॉ रिचा सुगंध ने प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मोटवानी का आभार माना और संग़ठन में जुड़ने पर खुशी जाहिर कर कहा की मेरा सौभाग्य है कि में विश्वस्तरीय सिंधी संघटन में जुड़ी हु अब  में पूरी आत्मीयता से सिंधी समाज के उत्थान के लिए सभी से मिलकर जी जान से कार्य करूंगी। डेंटिस्ट होने के नाते में सिंधी समाज के लिए शिविर आयोजन, सिंधी भाषा को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास करेंगी।अंत मे आभार युवा टीम महाराष्ट्र की अध्यक्ष रीत रूपानी, और शिल्पा तलरेजा ने किया।
सामाजिक 2417703488130706756
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list