आचार्य प. नंदकिशोर पांडेय की अमृतवाणी में भक्तजन हुए भावविभोर
श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन जारी
नागपुर। कथा व्यास आचार्य प. नंदकिशोर पांडेय की मधुर वाणी व नंदलाल भुरा हिरणवार के यजमानत्व में शारदा धाम, 20 रड़के लेआउट, हिंगणा रोड़ में कथा आयोजित है। चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण बाल लीलाओं व गोवर्धन लीला की विस्तार से कथा कहीं।
आचार्य ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया । उन्होंने बताया पूतना का तातपर्य, अपवित्र मन वाली नारी जो अपने दुश्चरन द्वारा सतमार्ग पर चलने वाले पुरुषों को पथभ्रष्ट करती है।
हमारी संस्कृति में सदविचार, सदाचरण, अच्छे विचार वाली नारी मां, दुर्गा, गार्गी, मैत्रेयी के रूप में मानी जाती है। प्रभु की माखन चोरी लीला का तातपर्य है कि श्याम सुंदर प्रेमियों के माखन जैसे हृदय को, मन को, अपनी ओर खिंचते है, जब जीव का हृदय मक्खन जैसा कोमल हो जाता है तब स्वयं भगवान ही उनके हृदय को चुरा लेते है।
व्यास पूजन रविंद्र नंदलाल हिरणवार परिवार ने की। सफलतार्थ नंदलाल भुरा हिरणवार, राखी रविन्द्र
हिरणवार, मूलचंद सीरिया, जया सीरिया, वंदना हजारे, पप्पू बनिया, मनोज कटारिया, योगिता कटारिया, सुनील हिरणवार प्रयासरत है। आज पूजन हवन सुबह 11 से 1 बजे तक होगा। इसके बाद सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई व कथा समापन होगी। कथा समय दोपहर 3 से 7 बजे तक रखा गया है।