रक्तदान कर शरद पवार का मनाया जन्मदिन
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_56.html
राकांपा दक्षिण पश्चिम अध्यक्ष मुन्ना तिवारी का उत्कृष्ट आयोजन
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन पर 80 लोगो ने रक्तदान कर उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया।
शताब्दी चौक स्थित महापुष्प लेआउट मे राकांपा दक्षिण पश्चिम के शहर अध्यक्ष सुजित उर्फ मुन्ना तिवारी के निवास पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले एवं दिलीप पनकुले ने दीप पृजव्लीत कर शुरुआत की।
शरद पवार के 80 वें जन्मदिन पर 80 लोगो ने रक्तदान किया। इसके साथ नेत्र जांच, सुगर जांच आदि किया गया। इस अवसर पर जीवन ज्योति ब्लड बैंक और जी एस ब्लड बैंक ने अपने कर्मचारियों का सहयोग दिया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमोद जोध्रे, प्रशांत लांडगे, राहुल येत्रवार, विश्वजीत तिवारी, अलका कांबले, सो वंदना तिवारी, वैष्णवी तिवारी, रौशन झा, शम्बाजीराव, पृहलाद वन्होकर आदि ने परिश्रम किया।