क्या हुआ तेरा वादा...
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_443.html
व्हर्सटाईल ग्रुप द्वारा‘ यादे रफी किया आयोजित
नागपुर। व्हर्सटाईल सिंगिंग ग्रुप, ‘यादे रफी हिट्स’ ' की ओर से, तुषार रंगारी के फेसबुक पेज पर एक सदाबहार गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संकल्पना प्रमोद अंधारे द्वारा थी और कार्यक्रम का आयोजन तुषार रंगारी द्वारा किया गया था।
अँथोनी नायडू व प्रदीप गौर संगीत की दुनिया से दर्शकों को एक यात्रा पर ले जा रहे थे। परेश रंगारी, अशोक बरडे, जितेंद्र वर्मा, पंडित मेश्राम, राज ग्वालानी, शैल साखरे, अनिल बागडे, सुरेश कठाळे, धनंजय, धिरज ठवकार, जसवंदा मेश्राम, सीमा सिंग, रंजना मॅडम, जया धाबेकर ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ये मेरा दिल प्यार का दिवाना ’गीत से हुई। उसके बाद तुषार रंगारी ने क्या हुआ तेरा वादा और वादीया मेरा दामन का प्रदर्शन किया। फिर अन्य गायक... दो लब्जो की है दिल की कहानी, ये राते ये मौसम नदी का किनारा, कोरा कागज था ये मन मेरा, जट यमला पगला दिवाना, कौन है जो सपनो में आया, कह दो के तुम, दिल के झरोको में तुझको बिठाकर, दिल में हो तुम, मेरा मन, आ मेरे हमझोलिया, तुमसे वो हसिना, अजी ऐसा मौका फिर कहाँ, दिवाना बना बादल, मेरा जुता है जपानी, आने से उसके आये बहार, जब मोहब्बत जवा होती है, दिवाने का नाम न पुछो आदि ने गीतों की प्रस्तुति दी। सारंग ग्वालानी और धीरज ठऊकर ने पहली बार मंच पर गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।