दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन : अग्रवाल अध्यक्ष मोटवानी सचिव
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_852.html
नागपुर। आजादी से पूर्व 1946 से कार्यरत 75 साल पुरानी मध्य भारत की सबसे बड़ी व्यापारिक रजिस्टर्ड एसोसिएशन दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव इतवारी अनाज बाजार स्थित लक्ष्मी बाई संत्संग सभागृह में आयोजित हुए।
लगातार 33 वे साल अध्यक्ष पद पर संतोषकुमार अग्रवाल और लगातार 30 वर्ष तक सचिव पद पर प्रताप ए मोटवानी निर्विरोध वर्ष 2022 तक सर्वानुमति से चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर सुहास शिरसागर, सहसचिव द्वय पवनकुमार पोद्दार, दीपक कुमार लाहोटी, कोषाध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल सर्वानुमती से चुने गए। 15 कार्यकारणी सदस्यो का भी समावेश किया गया।
चुनाव अधिकारी रामावतार हुरकट थे। सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि किसी भी 75 साल पुरानी रजिस्टर्ड संस्था में 33 साल तक अग्रवाल और 30 साल तक मोटवानी का रहना संस्था के सदस्यो द्वारा उन पर भरोसा और कार्यप्रणाली के कारण चुनना है।
इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को वर्ड गिनीज़ ऑफ बुक में दर्ज करवाया जाएगा।अंत मे चुनाव अधिकारी का बुके देकर सत्कार संतोष कुमार अग्रवाल और प्रताप मोटवानी ने किया।सचिव मोटवानी ने सभी का आभार माना।