Loading...

वैवाहिक समारोहों को नाइट कर्फ्यू से करें मुक्त : विधायक खोपड़े




नागपुर। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने मांग की है कि राज्य के मनपा क्षेत्रों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू से वैवाहिक समारोहों को  मुक्त यह शादियों का सीजन होने के कारण नाइट कयूं लगाए जाने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

शादी हो या स्वागत समारोह ज्यादातर ऐसे कार्यक्रमों से घर लौटते समय रात के 11 बजे से अधिक समय हो जाता है। ऐसे में चौराहों पर खड़ी पुलिस चेकिंग और कप! उल्लंघन का मामला दर्ज करती है। जिससे वैवाहिक खुशियों से भरे नागरिकों को अचानक मुसीबत का सामना करना पड़ता है। 

नागरिकों को मानसिक पीड़ा पहुंचाई जाती है।  शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इन दिनों शादियों का सीजन शुरू है। ग्रामीण क्षेत्र से वैवाहिक कार्यक्रम निपटाकर यदि कोई परिवार 10 बजे वहां से लौटता है तो उसे शहर में आने में 11 बजे से अधिक समय हो जाता है। 

ऐसे में उस परिवार को पुलिस की प्रताड़ना सहन करनी पड़ती है। अतः वैवाहिक कार्यक्रमों को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण के साथ नाइट कर्फ्यू से वैवाहिक समारोहों को मुक्त करें।
समाचार 3527551274703001694
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list