Loading...

रोचक रहा कलामंच का मैत्री स्नेह मिलन

                        


नागपुर। कलामंच के तत्वावधान में मैत्री दिवस स्नेह मिलन का रोचक आयोजन इंदिरा नगर स्थित स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र परिसर पर किया गया ।मंच पर शिक्षाविद डा वेदप्रकाश मिश्रा, हिन्दी अकादमी की उपाध्यक्ष प्रियंका शक्ति ठाकुर, मेजर हेमंत जकाते, डा आभा जैन और कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे ।अतिथि स्वागत विनोद काशिमकर, रानू विश्वकर्मा,जगदीश बुधराजा, मानसी भांदक्कर आदि ने किया।सुधीर काटे के बांसुरी वादन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

डा जैन ने सिग्नेचर और मोबाइल नंबर के आधार भविष्य के विषय में समुचित मार्गदर्शन किया। मेजर जकाते लिखित चार धाम उतने ही पावन जितने चार दान रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान की  मार्मिक कविता प्रस्तुत की और गुस्सा और ड्रग्स के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की। कलामंच के सेवा कार्य की सराहना करते हुए प्रियंका ठाकुर ने कहा कि युवावर्ग को भी जोडने का प्रयास करें। अपने शिक्षाप्रद संबोधन में डा मिश्रा ने उम्र के इस मोड़ पर जकाते द्वारा की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। 

साथ ही मैत्री दिवस पर सुंदर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डा आशीष मोदी, अनिल मालोकर, नेहा नशीने, अर्चना सिंह, यश चावला, टीकाराम शाहु, रीतू महेंद्र , रिषिका मिश्रा, डा रेणुका व रिषभ शीलवंत, आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया ।आभार डा मीना मिश्रा ने माना।कार्यक्रम में पूनम विश्वकर्मा, विजय शर्मा, विलास वैतागे, संतोष बुधराजा, भगवानदास लचूरिया आदि का विशेष सहयोग रहा ।
समाचार 2826832935487840095
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list