सुप्रीमो शरद पवार के जन्मदिन पर राकांपा के अनेक कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_49.html
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीमो शरद पवार के जन्मदिन पर आयोजित किए जानेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर नागपुर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की गई.
शरद पवार के 80 वें जन्मदिन पर 12 दिसंबर को शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस संबंध में राकांपा 12 दिसंबर को सुबह 10 ते 2 बजे के दौरान सभागृह में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में ओनलाइन से मीडिया से संवाद कर पवार अपने विचार व्यक्त करेंगे.
बैठक में मंच पर वरिष्ठ नेता शब्बीर विद्रोही, दीनानाथ पडोले, प्रपीण कुंटे पाटील, बजरंगसिंह परिहार, जानबा मस्के, दिलीप पनकुले,अलका कांबले ने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर राकांपा की शहर कार्यकारीणी, विविध सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रवक्ता श्रीकांत शिवणकर ने किया.
बैठक में शहर पदाधिकारी नूतन रेवतकर, धनंजय देशमुख, प्रकाश जी, चरणजीत सिंह चौधरी, महेंद्र भांगे, रवि पराते, अमित दुबे, अशोक काटले, मिलिंद मानापुरे, शैलेश पांडे, मुन्ना तिवारी, अरविंद ढेंगरे सहित अन्य उपस्थित थे.