नागपुर मनपा कर्मचारियों का सातवां वेतन आयोग लागू
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_76.html
पालकमंत्री डॉ. राऊत के प्रयासों को मिली सफलता
नागपुर। भाजपा शासित नागपुर मनपा ने फरवरी महिने में राज्य सरकार को जानकारी दी थी कि मनपा कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग देना संभव नहीं है। किन्तु पालकमंत्री के बतौर जिम्मेदारी स्वीकार करने के बाद डॉ. नितीन राऊत ने मनपा अधिकारी- कर्मचारियों के हित में महाविकास आघाडी को वारंवार स्मरण कराया था।
डॉ. राऊत ने नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके पश्चात 25 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में सातवां वेतन आयोग लागू करने के संबंध में निर्णय लिया गया। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के प्रयासों को अंततः सफलता मिली और महाराष्ट्र शासन के नगर विकास विभाग ने सातवां वेतन आयोग लागू करने के आदेश नागपुर महानगरपालिका आयुक्त को जारी किये हैं।
अंततः मंगलवार को नगर विकास विभाग ने सुधारित वेतनश्रेणी 1 जनवरी 2016 और प्रत्यक्ष वेतन 1 सितंबर 2016 से देय होने संबंधी आदेश जारी किये। आदेश निर्गमित करने के अवसर पर डॉ. नितीन राऊत और नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे सहित तानाजी वनवे विरोधी पक्षनेता मनपा तथा नगरसेवक प्रफुल्ल गुडधे पाटील, सुरेंद्र टिंगने मनपा संगठन पदाधिकारी, कृष्णकुमार पांडे काँग्रेस सेवादल पदाधिकारी, ईश्वर मेश्राम पदाधिकारी मनपा कर्मचारी संगठन, प्रवीण मनपा कर्मचारी तंत्रपाले, रंजन नलोडे, बाबा श्रीखंडे, अरुण तुरकेला, विनोद राऊत प्रमुखता उपस्थित थे।