Loading...

पूनम रेवतकर को मिस महाराष्ट्र डीसी २०२० का मिला खिताब




देहरादून उत्तराखंड में भारत के हर हिस्से से पहुंचे प्रतिभागी


नागपुर। मिस्टर अँड मिस डीसी २०२० का आयोजन देहरादून उत्तराखंड के द सोलटायर हॉटेल मे डिजायनर सूफी साबरी द्वारा किया गया था। भारत के हर हिस्से से ऑडीशन होने के बाद इस शो मे कुछ लडके व लडकियो को फायनल राऊंड के लिये चुना गया। 

इस शो मे आयी हुई १५ लडकियो मे से टॉप ८ मे खुद कि जगह बनाते हुए नागपूर की पूनम रेवतकर 'मिस महाराष्ट्र डीसी २०२०' का खिताब की हकदार रही। २ दिवसीय ग्रूमिंग के बाद ग्रँड फिनाले मे प्रतिभागीयो को टॅलेंट राऊंड के साथ ही बुद्धिमत्ता जांचते हुए सवाल के जवाब और रैंप पर वॉक करने की शैली को परखते हुए जजेस ने निर्णय लिया। 

इस शो मे मुख्य रूप से फिनाले जुरी जया हांडा, अनू डागर, मिस डीसी २०१९ पायल साहू उपस्थित थे। साथ ही शो कोरियोग्राफर शुभम कौशिक, कुलदीप शर्मा, राहुल राझाणी, अनुराग राणा, तारीक खान, मानव भटनागर एवं शो डायरेक्टर प्रणय दीक्षित को - डायरेक्टर अनुराग पंवर के साथ मुख्य आयोजक सूफी साबरी उपस्थित थे।
सम्मान 5189255086980829682
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list