वी 5 का सुपरहिट गानों का हुआ हंगामा
https://www.zeromilepress.com/2020/12/5.html
नागपूर। लता मंगेशकर, आशा भोसले, मो. रफ़ी, किशोर कुमार, कविता कृष्णमूर्ति, येसुदास और कई और गायकों के गाने आज भी हमारे जेहन में बसते हैं। वी 5 एंटरटेनमेंट ने कुछ इसी तरह के सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी और हंगामा किया। वी 5 एंटरटेनमेंट का सुपर हिट गानों का कार्यक्रम 'सारा प्यार तुम्हारा' मंगलवार को पेश किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गायक नितिन झाडे और अनिल पिल्ले ने किया था, जबकि कार्यक्रम की परिकल्पना संजय बोरकर की थी। इस कार्यक्रम में गायक संजीवनी बूटी, सेजल बोरकर, योगेश असारे ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को वी 5 एंटरटेनमेंट स्टूडियो से फेसबुक लाइव पर प्रस्तुत किया गया। संजय बोरकर ने येसुदास ने गाया गीत, माना हो तुम बेहद हंसी को अपने आवाज में पिरोकर शानदार प्रस्तुति दि।
अनिल पिल्ले ने फिल्म तुम आ गए हो यह ऑंधी फिल्म का गीत संजीवनी बूटी के साथ गीत प्रस्तुत किया और नितीन झाडे ने संजीवनी बूटी के साथ हमसफर फिल्म का गीत किसी राह पे किसी मोड पर की प्रस्तुती देकर दर्शकों की वाहवाई कमाई। जहां नितिन झाडे ने महान फिल्म का गीत जिधर देखू तेरी तसवीर के लिए दर्शकों की वाहवाही मिली, वहीं उन्होंने संजीवनी के साथ ऑंखो में हमने आपको, सारा प्यार तुम्हाराआदि गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग भरे।
संजय बोरकर ने इक ना इक दिन ये कहानी और जाने वालो जरा होशीयार जबकि योगेश आसरे ने रुख से जरा नकाब हटा दो ये मो. रफी के बहुत लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत किया। मानसी मुखर्जी ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया। गायकों को कीबोर्ड पर मंगेश पटले, ऑक्टोपॅडपर पर नंदू गोहणे, गिटार पर प्रवीण लिखार और ड्रम पर अनिकेत दहेकर ने बेहतरीन संगत दी।