कु. मेघा को मिला संत कबीर शिक्षा सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_60.html
नागपुर। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाली विद्यार्थी कु मेघा राजेंद्र मून को हाल ही में पारख समाज कल्याण संस्था एवं कबीर मंदिर आश्रम द्वारा संत कबीर शिक्षा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कु मेघा ने कड़ी मेहनत करके एमटेक,आई.आई.टी, गुवाहाटी से गुणवत्तापूर्ण अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर पारख संस्था के संरक्षक पारख खेल महर्षि हेमंत कुमार डोनगांवकर, सेंट्रल प्रोविंशियल स्कूल के निदेशक डॉ. निशांत नारनवरे एवं पारख संस्था के सचिव डॉ नंदकिशोर भगत के हाथो कु मेघा को सम्मान पत्र ,शाल वा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ निशांत नारनवरे ने मेघा को बधाई देते हुए समाज के लिए अपनी शिक्षा तथा ज्ञान का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान कु मेघा के पिता राजेन्द्र मून व परिजन उपस्थित थे। संस्था ने मून परिवार को बधाई दी है।