जिंदगी धूप.. तुम घना साया.. तुमको देखा तो..
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_77.html
शाम ई गजल ने समा बांधा
नागपुर। तुमको देखा तो यह ख्याल आया.. जिंदगी धूप तुम घना साया, रस्मे उल्फत, फिर छिड़ी रात, कभी किसी को मुकम्मल जैसी गजलों ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी. मौका था स्वर गंध म्यूजिकल ग्रुप और सोहिनी म्यूजिक एकेडमी की ओर से आयोजित शाम ई गजल का, कार्यक्रम में गीतकारों ने एक से बढ़कर यादगार, सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी.
शाम ई गजल का आयोजन एफबी लाईव किया गया। जिसमें गायकों ने आशा भोंसले, जगजीत सिंह, सलमा आगा, चित्रा द्वारा गाए गए गजलों को अपनी सुमधुर आवाज में पेश किया। गायिका सीमा लोहा ने सलोना सा सजन ग़ज़ल की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।
वहीं अचल वाल दे और रूपाली दास राय द्वारा गायी गई ग़ज़ल कभी तो नजर मिलाओ को भी दर्शकों ने खूब सराहा। योगेश कुमार और नीतू केवलरामानी की ग़ज़ल यह तेरा घर यह मेरा घर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। Streaming शिवेंद्र बिसेन ने किया।
उद्घोषका के रूप में सुजाता बंडावार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कुल मिलाकर यादों में अमिट रहनेवाला रंगारग आयोजन श्रोताओं को खूब भाया।
ReplyForward |