Loading...

नागपुर को भी वैक्सीन जनवरी के पहले सप्ताह तक !




नागपुर। कोरोना वायरस से बचाव का टीका (वैक्सीन) दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो सकता है, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा। मेडिकल क्षेत्र के डॉक्टर, नर्स, कोरोना योद्धाओं और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से टीका लगाया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने बचत भवन में कोरोना वायरस नियोजन के जिला टास्क फोर्स के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों से संबंधित जानकारी दी।  

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण की मुहिम शहर व ग्रामीण स्तर पर चलानी है। जिले के सभी अस्पतालों को उनके डॉक्टर व नसों का नाम पंजीकृत करना है। एलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक और होमियोपैथी के भी डॉक्टर व नर्स भी इसमें शामिल हैं। जिले भर में टीकाकरण की जिम्मेदारी ५९७ स्वास्थ्यकर्मियों पर होगी। 

इसमें मनपा के २०९ व ग्रामीण के ३८८ स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जिले में कुल २ हजार ६६१ जगह टीकाकरण केंद्र तैयार किए जाएंगे। मनपा सीमा में ९०२ और ग्रामीण क्षेत्र में १ हजार ७५९ केंद्र होंगे। टीका लगाने वालों की आरटीपीसीआर जांच होगी। जो टीका लेगा, उसे आधा घंटा केंद्र पर ठहरना होगा।
स्वास्थ्य 5284358039770183965
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list