विश्व सिंधी सेवा संगम की गोंदिया में हुई नियुक्तियां
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_91.html
प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सिंधी समाज के उत्थान हेतु किया चयन
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का नेतृत्व करने वाले संग़ठन विश्व सिंधी सेवा संगम के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने शनिवार को गोंदिया से तीन बेहद सक्रिय समाजसेवी व्यक्तित्व को विश्व सिंधी सेवा संगम में कार्यभार देते हुए सिंधी समाज के उत्थान हेतु नियुक्ति की।
विश्व की योगा टीम में गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमती दिव्या भोजवानी को महाराष्ट्र महिला टीम का उपाध्यक्ष अगले वर्ष दिसम्बर तक नियुक्त किया। उसी तरह गोंदिया युवा टीम में अध्यक्ष रह कर साल हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले विनोद गुड्डु चांदवानी को मोटवानी ने प्रमोशन कर पूरे महाराष्ट्र की युवा टीम का महासचिव दिसम्बर 2021 तक नियुक्त किया।
उसी तरह गोंदिया से बेहद सक्रिय समाज सेविका श्रीमती पलक हुकवानी को गोंदिया महिला टीम का अध्यक्ष दिसम्बर 2021 तक नियुक्ति की। तीनों की नियुक्ति से गोंदिया शहर में बेहद हर्ष रहा। डॉ हिना मुनियार, वीरभान केवलरमानी, महेश ग्वालानी, कंचन जगयासी, सी ए मुकेश हिंदुजा वर्धा, रीत रूपानी डॉ रिचा सुगंध शिल्पा तलरेजा, सुनीता बजाज, अर्चना छाबरिया, सुनीता जेसवानी, उषा आमेसर, हितिशा मुलतानी, आँचल भोजवानी, करिश्मा मोटवानी, हिंगणघाट से अनुराधा मोटवाणी सहित सभी भाई बहिनो ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।
सुप्रसिद्ध उभरती गायिका दृष्टि जेसवानी कुकरेजा की नियुक्ति प्रताप मोटवानी ने सिंधी समाज मे उभरती हुई गायिका को महाराष्ट्र का कल्चरल चीफ इवेंट महाराष्ट्र (महिला) दिसम्बर 2021 तक नियुक्ति की है।