Loading...

दृष्टि जेसवानी कुकरेजा सिंधु गायन रत्न अवार्ड से होंगी सम्मानित




नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि सिंधी समाज मे उभरती सिंधी और हिंदी, गीत भजन की लोकप्रिय उभरती हुई गायिका दृष्टि जेसवानी कुकरेजा को 14 मार्च नागपुर में आयोजित भव्य महाराष्ट्र सिंधी सम्मेलन में सिंधु गायन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

मोटवानी ने सिंधी समाज को सम्मानित करने वाली दृष्टिजी को महाराष्ट्र का कल्चरल चीफ इवेंट महाराष्ट्र (महिला) दिसम्बर 2021 तक पद देकर सम्मानित किया है। दृष्टि ने अभी तक यू ट्यूब में सेकड़ो लोकप्रिय वीडियो अपलोड है जो पूरे देश मे बेहद ही पसंद किए जा रहे है। दृष्टि देश विदेश में सैकड़ों सफल गायन शो प्रस्तुत कर सिंधी समाज का नाम रोशन कर चुकी है। 

दृष्टिजी सिंधी गीत फिल्मी गीत और भजन गाकर सभी को मंत्र मुग्ध करते है। दृष्टि की नियुक्ति से नागपुर सहित पूरे महाराष्ट्र में उन्हें बधाइयों का तांता लगा रहा। विश्व सिंधी सेवा संगम की डॉ हिना मुनियार, वीरभान केवलरमानी, महेश ग्वालानी, कंचन जगयासी, सी ए मुकेश हिंदुजा वर्धा, रीत रूपानी डॉ रिचा सुगंध शिल्पा तलरेजा, सुनीता बजाज, अर्चना छाबरिया, सुनीता जेसवानी ,उषा आमेसर, हितिशा मुलतानी, आँचल भोजवानी, करिश्मा मोटवानी, हिंगणघाट से अनुराधा मोटवाणी सहित सभी भाई बहिनो ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी।
सम्मान 4623353162025055540
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list