Loading...

सामाजिक कार्यों में भी रहे अग्रसर : पंजू तोतवानी




विजेताओं को किया सम्मानित


नागपुर। करणी सेना के पंजू तोतवानी ने सिंधी प्रीमियम लीग में सफल हुए स्पर्धकों को सम्मानित किया. न्यू पूज्य सिंधी पंचायत, खामला के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, राजू गंगवानी,विक्की लांजेवार, संजय करमचंदानी, उत्तम गलानी, बाबला करमचंदानी, राजेश कोडवानी, संजय बुधरानी, योगेश जेठानी, अतुल पंजवानी की उपस्थिति रही. 

इस अवसर पर पंजू तोतवानी ने कहा कि युवा वर्ग को घर, कार्यक्षेत्र तक ही सीमित न रहकर सामाजिक कार्यो, खेलों, शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. समाजहित, जनहित में आगे आकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराये. निरंतर प्रयत्न जारी रखे, कोशिश करनेवालों की कभी हार नही होती.  

कन्हैया तोतवानी, नमित कटियार, हर्षल थदानी, रोशन फुलवधानी, सागर कोडवानी, अजय तोतवानी, आकाश रूपचंदानी, अतुल, विपिन, विपलो पंजवानी, योगेश वरयानी, रोहित शभुवानी, निखिल मंघरानी, अक्षय रामचंदानी, साहिल शंभुवानी, सागर सहित सभी सफलता प्राप्त करनेवालों का सत्कार किया गया.
सामाजिक 2468777482254258861
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list