सुख शांति, महामारी से बचाव की आराधना
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_27.html
नागपुर। नववर्ष में श्री गणेश आदासा मंदिर मे अखिल भारतीय सिंधी समाज ने दर्शन कर सुख शांति की प्रार्थना की. संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आदासा गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश के चरणों में नववर्ष में देश व विश्र्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की अरदास की.
सदस्यों ने मिलकर प्रार्थना करते हुए गणपति का जाप व गायत्री मंत्र जाप करते हुए देश व सारे विश्व मे सुख शांति कल्याण व सभी के अच्छे स्वाथ्य की आराधना की. अध्यक्ष चन्द्रभान सेतिया, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, सतीश मिरानी, कोषाध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी,
प्रवक्ता अशोक आहुजा, संस्था सदस्य भागचंद केवलरामानी, धनराज पोपटानी, श्रीचंद मोहनानी, अशोक केवलरामानी, देवानंद मोटवानी, राजेश केवलरामानी, राम खुबचंदानी, अशोक खानचदानी, सतीश मुलचंदानी, शोभराज तनवानी,कमल सावलानी आदि ने हार पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया।