Loading...

छेज नृत्य से सिंधी संस्कृति हो उठी साकार




दक्षिण मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र का उपक्रम


नागपुर। दक्षिण मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर संस्कृति मंत्रालय, भारत  सरकार की ओर से सिंधी समाज के पारंपरिक सिंधी छेज लोक नृत्य व सिंधी लोक गीतों के कार्यक्रम से फेसबुक पर सिंधी संस्कृति साकार हो उठी. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा के हस्ते हुआ. 


नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, लेखक किशोर लालवानी, वरिष्ठ रंगकर्मी हरभगवान नागपाल, संत सतराम धाम के प्रमुख श्रीचंद दासवानी, सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्षा कंचन जग्यासी विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों ने ज्योति प्रज्जलित की तथा स्वामी चांदूराम साहिब सेवा मंडल के अध्यक्ष तुलसीदास खुशालानी, उपाध्यक्ष राधाराम माखीजा, सचिव विजय मूलचंदानी, वरिष्ठ सेवादार नीहचलदास चावला,सन्मुखदास सेतिया, हरीश चौधरी ने इष्टदेव झूलेलाल, स्वामी चांदूराम, स्वामी खिलूराम, बाबा गोविंदरम,संत पहिलाजराम के चित्र पर माल्यार्प़ण किया। 


प्रस्तावना में तुलसी सेतिया ने कहा कि सिंधी लोकगीतों में भजन,भगत,कलाम, लाडा, लोली,ओराणा , पल्लव आदि का समावेश आता है। सिंधी छेज लोक नृत्य मंगल कार्यों,धार्मिक आयोजनों व खुशी के अवसर पर प्रस्तुत किया जाता है। संत बाबा गोविंदराम साहिब की पुण्यतिथी निमित्त स्वामी चांदूराम साहिब सेवा मंडल नागपुर की ओर से आयोजित सिंधी छेज नृत्य निर्देशन में व जयराम रामरख्यानी के संयोजन में नृतकों ने संत कंवरराम साहिब नुमा जामा, सिर पर टोपी,कमर में दुप्पटा इस वेशभूषा में  उल्हासनगर की सुप्रसिद्ध शहनाई व ढोल की थाप पर पारंपारिक सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया. 

संत सहजराम दरबार की सुप्रसिद्ध गायिका दादी सुशिलादेवी, अल्का ने "हर साल लगंदो रहंदो बाबा गोविन्दराम जो मेलो" तथा कलाम व लाडा गाकर समां बांध लिया. मशहूर गायक किशोर उदासी व अमृत मंधान ने संत कंवरराम साहिब द्वारा गाये भजन व लोली व कलाम गाकर सिंधी ल़ोक गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संगीत संयोजन लारेंस लुईस व साथियों का था।अतिथियों का स्वागत स्वामी चांदूराम, स्वामी खिलूराम साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर केवलरामानी, हरीश देवानी, अर्जुन चावला, स्वामी चांदूराम मुक्ति धाम के शामनदास तुलसवानी, दीपक व मेलाराम गोधानी ,हेमन पोपटानी आदि ने किया।  

सचिव विजय मूलचंदानी ने दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर तथा डायरेक्टर दीपक खिडवडकर व शशांक देशपांडे का आभार माना. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक तुलसी सेतिया ने किया।
कला 612715572818444304
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list