Loading...

पंचमदा को गायकों द्वारा दि गयी श्रद्धांजली

हार्मोनी इवेंट्स 'प से पंचमदा' कार्यक्रम को दर्शकांने सराहा 


नागपुर। बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय संगीतकार, आर.के. डी बर्मन जिन्‍हे पंचमदा के नाम से भी जाना जाता है। आर. डी बर्मन ने सैकड़ों गीतों की रचना की है जो आजभी अमर है। इनमें से कुछ मधुर, आकर्षक गीतों के माध्यम से हार्मोनी के गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की।

संगीतकार आर. डी. बर्मन की पुण्यतिथि के अवसर पर हार्मोनी इवेंट्स की ओर से 'प से पंचम' इस संगीत कार्यक्रम का सोमवार को थाट आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की परिकल्पना हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी, जबकि श्वेता शेलगांवकर ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया । वॉइस ऑफ किशोर कुमार के नाम से मशहूर गायक सागर मधुमटके इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे। 

अश्विन भोकरे, आनंद गायधनी, स्वाति खडसे, पलक आर्या, मंजुशा दिवटे और विजया वैद्य ने इस कार्यक्रम में विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी, जिन्हें हार्मनी इवेंट्स के फेसबुक पेज पर प्रस्तुत किया गया। 

सागर मधुमटके के नागपुर में बहुत से प्रशंसक हैं। उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन फेसबुक के माध्यम से बढ़ रही है। किशोर कुमार की शैली में गाते हुए, सागर मधुमटके ने प्‍यार दिवाना होता है, मेरे नैना सावन, चिंगारी कोई, दिवाना लेके आया, ये जो मोहब्‍बत है, तुम हो मेरे दिल की आदि एकल गीतों को प्रस्‍तुत किया। 

एक मैं और एक तू यह गीत उन्‍होंने पलक के साथ तो जय जय शिव शंकर यह गीत उन्‍होने स्वाति खडसे के साथ प्रस्‍तुत किया। पलक आर्या ने मेरा कुछ सामान गीत गाया और क्‍या नजरे यह गीत आनंद गायधनी ने प्रदर्शित किया। 

जाने क्या बात है इस गीत की प्रस्‍तुती स्वाति खडसे ने दि जबकि सच मेरे यार है अश्विन भोकरे ने गाया। अन्य गायकों का प्रदर्शन भी गुणवत्तापूर्ण था। 

गायकों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इस आयोजन को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया। राह पे रहते है इस गाने को सभी गायकों द्वारा एकसाथ प्रस्‍तुत किया गया था और कार्यक्रम का समापन किया।
कला 8357373282014315084
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list