Loading...

पीसीआई के पहले स्थापना दिवस पर हुआ सम्मान समारोह



नागपुर/दिल्ली। पीसीआई का पहला फाऊंडेशन डे व सम्मान समारोह, न्यूरोलॉजी विभाग, जी. बी. पंत हास्पिटल दिल्ली के सहयोग से, जी. बी. पंत हास्पिटल के आडिटोरियम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई. पीसीआई के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रवि शंकर रवि ने संबोधित करते हुए भौतिक चिकित्सा को और भी कारगर बनाने की बात रखी. 


डॉ एन लास्कर (सीएमओ एस ए जी, जी. बी. पंत हास्पिटल) (चेयरपर्सन पीसीआई) ने भौतिक चिकित्सा को दिल की चिकित्सा कही और जनमानस तक इसका प्रचार करने को कहा. मेडिकल डायरेक्टर जी. बी. पंत हास्पिटल, डॉ अनिल अग्रवाल ने भौतिक चिकित्सा की खूबियाँ बताई. 


मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ संजय अग्रवाल  ने पीसीआई परिवार को बधाइयाँ दी. डॉ एम वाजपेयी, वाइस चांसलर कैपिटल यूनिवर्सिटी, झारखंड, ने पीसीआई को और भी सुदृढ़ करने पर जोर दिया. डॉ संजीव उपाध्याय, जेनेरल सेक्रेट्री, पीसीआई, ने सभी को एकजुट होकर और भी जोश से कार्य करने की अपील की, वहीं पीसीआई के कोषाध्यक्ष डॉ विरेंद्र शर्मा ने गाँव में मुफ्त चिकित्सा कैंप आयोजित करने पर जोर दिया. 

डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ निधि शर्मा, डॉ रामबृज शर्मा व डॉ चेतन शर्मा का योगदान अक्षुण्ण रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीसीआई के डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ डेजी सिंह, डॉ मोना भारद्वाज, डॉ सुमित त्यागी, डॉ प्रदीप, डॉ प्रनीता, डॉ भारती, डॉ कमल हसन, डॉ मिनाक्षी सैनी, डॉ शैलेश, डॉ स्वागता विश्वास, डॉ अजय, डॉ परवीन, डॉ कौल, डॉ राजकुमार यादव, डॉ सारांश वर्मा, डॉ सल्ली आदि ने भरपूर सहयोग दिया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में आईएचआरओ प्रमुख डॉ नेम सिंह प्रेमी महिला व बाल विकास विभाग दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट आफिसर श्री मनोज चंद्रा जी, पीसीआई के पेट्रन दीपक धवन उपस्थित थे. कार्यक्रम के उद्घोषक डॉ सत्यम भास्कर व डॉ निधि शर्मा ने की. यह जानकारी पीसीआई के मिडिया प्रभारी डॉ सत्यम भास्कर ने दी.

समाचार 3121295413471205922
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list