Loading...

महापौर उपमहापौर का महाराष्ट्र सिंधी समाज ने किया सत्कार



नागपुर। विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सिंधी समाज की तरफ से महापौर दयाशंकर तिवारी, उपमहापौर मनीषाताई धावड़े का सत्कार किया। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी और मोटवानी ने दोनों को बुके देकर सत्कार किया 




डॉ विन्की रुघवानी ने मनपा द्वारा थैलेसीमिया मरीजो के लिए सहयोग की बात की। महापौर दयाशंकर तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि शहर के विकास के साथ वह सभी क्षेत्रों में पूरा ध्यान देंगे। अपने कार्यकाल में वे सर्वश्रेष्ठ कार्य कर बेहतरीन योगदान देंगे। उपमहापौर श्रीमती मनीषाताई ने भी पूरा आश्वासन दिया।

सम्मान 5489333037514861532
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list