सारा जमाना हसिनों का दिवाना...
रजनीगंधा के संगीत कार्यक्रम के दर्शक हो गए दीवाने
नागपुर। रजनीगंधा के गायकों द्वारा गाए गए गानों ने फेसबुक के दर्शकों को दिवाना कर दिया। इस कार्यक्रम में गायकों ने हिंदी और मराठी गीत गाए। दर्शकों ने उनकी सराहना की।
रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड ग्रुप द्वारा शुक्रवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से मधुर गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रजनीगंधा की निदेशक परिणीता मातुरकर ने किया था और समन्वयक धनश्री भगत थी। सलाहकार प्रशांत मानकर थे।
गायिका अनुराधा पाटिल विशिष्ट अतिथि थीं। गायिका सुनीता इंगले, तुषार रंगारी, मनप्रीत ओबेरॉय, प्रमोद अंधारे, जसबीर सिंह ओबेराय, प्रदीप अडुलकर, प्रदीप गौर, आर. धनंजय, तिलक सिंह ठाकुर, अशोक बुरडे और एम. वी. धांदे ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत धनश्री भगत और प्रदीप गौर द्वारा आ के तेरी बाहों मेंइस गीत से हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अतिथि गायिका अनुराधा पाटिल ने मराठी गीत रूपेरी वाळूत की प्रस्तुती दी जिसकी दर्शकों ने सराहना की। उन्होंने अपने सह-गायकों के साथ गुनगुना रहे है भंवरे जैसे विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया।
प्रशांत मानकर ने सारा जमाना हसीनों का दिवाना ’गीत गाकर दर्शकों को अपनी आवाज से दीवाना बना दिया। उन्होंने जिंदगी हसने गाने के लिए सहित कई एकल और युगल गीतों का प्रदर्शन किया। परिणीता मथुरकर ने अपने सह-गायकों के साथ हम तो तेरे आशिक है, कहो ना प्यार है जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। धनश्री भगत ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक शानदार गीतों जैसे वादा रहा सनम, चेहेरा क्या देखते के साथ रंग जमाया।