सिंधु युवा फोर्स और छात्रों की मेहनत रंग लायी
926 रक्तदाताओ रक्तदान कर निभाया मानवधर्म
153 महिलाओं का रहा समावेश
नागपुर। मनपा एवं सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा संत सतरामदास धर्मशाला जरीपटका में आयोजित महारक्तदान शिविर में 926 ने रक्तदान कर मानव धर्म का निर्वाह किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, स्थायी समिति सभापति पिंटू झलके, आरोग्य वैद्यकीय सभापति विरेंद्र कुकरेजा एवं डॉ. परमानंद लहरवानी के हस्ते द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपरांत अतिथियों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह के साथ भेंट प्रदान किये गये. संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया इस बार दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की मुख्याधिपिका श्रृद्धा अनीलकुमार नायडू व NSS की छात्राओं व संत सतरामदास धर्मशाला ट्रस्ट के विशेष सहयोग प्राप्त होने के कारण ही शिविर को अपार सफलता प्राप्त हुई है.
शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए 153 महिलाओं ने रक्तदान किया. इस बार सेमेनरी हिल, नारा बस्ती में भी वातानुकूलित रक्तवाहिका का प्रबंध कर रक्तदान की व्यवस्था की गयी थी. मेडिकल कॉलेज, मेयो अस्पताल, डागा अस्पताल व लाईफ लाईन ब्लड बैंक को रक्त संकलन कर दिया गया और इस बार आने वाले समय में थैलेसीमिया रोगीयों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाए इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, घनश्यामदास कुकरेजा, महेश साधवानी, एड श्याम देवानी, शंकर भोजवानी, रोहित रामविलास यादव, नगरसेवक दिनेश यादव, नगरसेविका भावना लोणारे, प्रमिला मथरानी, हरीश चौधरी, मिलिंद सोनटके, डॉ. गुरमुख ममतानी, डॉ.विंकी रूघवानी, डाक्टर वैदेही पुंशी, प्रियंका पंजवानी, संतोष लोणारे, संजय चौधरी, एड दिलिप विधानी, एड अनील मुलचंदानी ने शिविर स्थल पर भेंट देकर संस्था के आयोजन की प्रशंसा की.
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, काजल हेमराजानी, समता खुशालानी, सिमरन साधवानी, पिंकी जयसिंघानी, भावना मुलचंदानी, शोभा आनंदानी, प्रिया केवलरामानी, अनीता खुशालानी, नीलम कल्यानी, पिंकी धनराजानी, दिपिका उदासी, भाविका आनंदानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी,जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट का शिविर सफल बनाने में सहयोग प्राप्त हुआ.