Loading...

जो समय के साथ चलेगा वह पाएगा मंजिल : आर. के. जेफ



नागपुर। भोपाल एवं जयपुर से गत 8 वर्षों से प्रकाशित होने वाली अखबार का नागपुर महाराष्ट्र संस्करण दैनिक 'खबरों में हमारा शहर' की प्रथम वर्षगांठ एवं नए कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी राकेशकुमार जेफ ने अखबार के वर्षगांठ के अंक का लोकार्पण के पश्चात अपने अध्यक्षीय भाषण में विचार व्यक्त करते हुए कहा की जो समय के साथ चलेगा वही मंजिल को पाएगा। गुरुकुल जैसी लुप्त होती शिक्षा को फिर से जीवंत करने की बहुत जरूरत है। 


समाज में आज संस्कारों की कमी आ चुकी है। लेकिन हम हमारे अखबार के माध्यम से या हमारी संस्थाओं के माध्यम से समाज को जागृत करने का हमेशा प्रयास करते रहे हैं एवं करते रहेंगे। 


वरिष्ठ समाजसेवी तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा के सचिव जगदीश जोशी ने अखबार के खबरों की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी। 

छात्र जागृति संस्था के सचिव तथा पार्षद निशांत गांधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक खबरों मैं हमारा शहर के उच्चतम मुकाम पर पहुंचने की मनोकामना व्यक्त की साथ ही संपादक के कार्य की सराहना करते हुए विश्वास जताया की नागपुर शहर के साथ महाराष्ट्र में यह अखबार उत्तम दर्जे की खबरों वाला अखबार कहलायेगा। 

नागपुर महाराष्ट्र संस्करण के संपादक आनंद शर्मा ने अपने प्रास्ताविक भाषण में कहा की हम हृदय से आभारी हैं, जिन्होंने हर कदम पर हमारा हौसला बढ़ाया और हमारी सफलता की हर राह आसान करने में तन, मन, धन के साथ ही पूर्ण समर्पण भाव से अपना सहयोग व सम्बल प्रदान किया। पुनः नये उत्साह के पत्रकारिता के मापदंडो का पूर्ण निष्ठा व समर्णता के साथ निर्वहन कर आगे बढ़ते रहे और भविष्य में भी हमारे कदम यूं ही आगे ही बढ़ते रहेंगे। 

कार्यक्रम में प्रबंधक संपादक शरद नागदेव, मार्केटिंग हेड प्रदीप सेंडे, तुषार नायडू, श्याम चौधरी, राजेश रंगारी, आनंद जोशी, निखिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में पारिवारिक गणमान्य उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होने वाले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, विधायक मोहन मते तथा राकांपा शहर अध्यक्ष अनिल अहीरकर ने व्यस्ततम कार्यक्रमों के चलते शुभकामना संदेश भिजवाया तथा सदिच्छा भेंट देने का आश्वासन दिया।

पत्रकारिता 906026848677910018
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list