महापौर ने पंच भवन में प्लाज्मा दान दाताओं की प्रशंसा की
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_69.html
नागपुर। पंच भवन क्वेटा कॉलोनी में प्लाजमा डोनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया. इस कैंप में 27 व्यक्तियों ने प्लाज्मा दान करके 54 कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों को जीवन दान देने का सफल प्रयास किया. इस कैंप में प्रमुख रुप से पधारे महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक कृष्णा खोपड़े, महंत मोहनदासजी ठाकुर, एनवीसीसी चैंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाडीया एवं नगरसेवक मनोज चापले ने इस कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा की
और इस सफल आयोजन के लिए संपूर्ण पूज्य पंचायत क्वेटा कॉलोनी व व्यापारी आघाड़ी, पुर्व नागपुर की संपूर्ण पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की से तारीफ की और उज्जवलता की शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष राजेश मुनियार और उनकी कार्य कारिणी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका भरपूर योगदान दिया.