राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन : अनेक कार्यकर्ता गिरफ्तार
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_402.html
नागपुर। राकांपा शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के नेतृत्व में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निवास पर ईडी द्वारा की गई कार्यवाही का आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आक्रामकता के नारे निर्दशने किया गया। मोदी, शाह व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि यह कारवाई महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र है, मोदी, शाह के इशारे पर कार्यवाई करने की बात की है। राकांपा युवक अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा की सीबीआई द्वारा पहले ही कार्रवाई हुई जिसमें कुछ मिला नही अब फिर से ईडी की कार्रवाई यह जानबूझकर कर बदले की भावना से भाजपा नेताओं के इशारे पर किया जा रहा जिसके खिलाफ आज तीव्र आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर दुनेश्वर पेठे ,प्रकाश गजभिये, प्रशांत पवार, किशोर चौधरी, नूतन रेवतकर, वर्षा शामकुले, युवक अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, दिनकर वानखेड़े, रिज़वान अंसारी, रविनिश पाण्डेय, आशीष आवले, रविन्द्र ईटकेलवार, गुलशन मुनियार, राजेश माटे, श्रीकांत शिवनकर, विशाल खांडेकर, प्रकाश लिखानकर, विद्यार्थी अध्य्क्ष रवि पराते, अमोल पालपल्लीवार, राकेश बोरिकर, सय्यद सुफियान, राहुल पाण्डेय, अनिल बोकडे, प्रणय जांभुलकर, नागेश देड़मुथे, प्रविण पाटील,
अशोक अदिकने, अमित श्रीवास्तव, संजय तिवारी, दयाशंकर दुबे, दिनेश सालवे, तौसीफ शेख, विजय गावंडे, अनमोल मुदलियार, आयुष लोनारे, अनिल पौनिपगार, राहुल पराते, अमरीश ढोरे, सुनीता खत्री, सुनील लांजेवार, कल्ला नायक, मोहसिन शेख, अमरीश धोरे, अविनाश गोतमारे, शुभम टेकाडे, प्रमोद गारोडी, चंद्रकांत नाईक, बालचंद्र असनपल्लीवार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।