Loading...

जिंदगी हसने गाने के लिए...


बजरंगी एंटरटेनर्स के गायकों ने बांधा समा

नागपुर। आनंद राज आनंद ने प्रस्‍तुत किये "जिंदगी हसने गाने के लिए" इस गीत के साथ अन्‍य गायकों द्वारा प्रस्‍तुत "कभी कभी मेरे दिल में", "छोड आए हम वो गलियां", "लगी आज सावन की" जैसे गीतों ने गुरूवार को समा बांधा। 

बजरंगी एंटरटेनर्स द्वारा प्रस्तुत 'तुम आ गए हो...' इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विशिष्ट अतिथि गायकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की कल्पना और मेजबानी आनंद राज आनंद ने की थी। 

शैला काचोले, राजू व्‍यास, जया धाबेकर इन विशिष्ट अतिथि गायको के साथ एम. बी. पटले, राजेश मुधोलकर, शंभू कुमार, एस. के. इस्‍माईल, तुषार रंगारी, श्‍याम चिलाटे, डॉ. डी. वेळुकर, विजय गायधने, सैयद मुनाफ ने शानदार गीतों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की शुरुआत विजय गायधने द्वारा प्रस्तुत एक्सीडेंट हो गया इस गीत से हुई। डॉ डी वेलुकर ने अपनी आंखो मै बसा कर यह  गीत गाया, जबकि इस्माइल ने छोटी प्यारी सी नन्ही सी गीत का प्रदर्शन किया। 

अन्य गायकों ने रुपेरी वाळूत, ये परबतों के दायरे, कहीं दूर जब दिन ढल जाये, तुम मिले दिल खिले, कौन है जो सपनों में आया, जैसे एक के बाद एक खूबसूरत गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन श्याम चिलटे द्वारा गाये गये वादा रहा सनम गीत के साथ हुआ।

कवि सुदामा आकांत ने एफबी लाइव का समन्वयन किया और विनोद अग्रवाल ने शो को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कला 5123347396213011187
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list