बच्चों को प्रेरणा देती है वीर महापुरुषों की कहानियां : अनिल तेलंग
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_155.html
उभरते सितारे मे 'शौर्य वीर'
नागपुर। नए राष्ट्र के निर्माण के लिए बच्चों का मानसिक विकास जरूरी है। संगीत से जुड़ाव होने के कारण यह बच्चे प्रकृति से जुड़े हैं। क्योंकि ब्रह्मांड में ओम का स्वर समाहित है जो संगीत में भी आता है। इसीलिए जब हम गाना गाते हैं तो हमे अच्छा लगता है। आज इन बच्चों को हमारे इतिहास के वीरों के शौर्य को जानना बहुत जरूरी है। जिन्होंने मातृभूमि के लिए बलिदान दिए हैं। जिसमें महाराणा प्रताप से लेकर शिवाजी महाराज, बाजी प्रभु, तात्या टोपे, वासुदेव बलवंत फड़के आदि कई वीर पुरुष है। बच्चों को पढ़ना चाहिए जो आपको प्रेरणा देगा। और देश के लिए आपके प्रेम को और प्रगाढ़ करेगा। यह विचार अनिल तेलंग ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखे।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'शौर्य वीर' पर आधारित ज्ञानवर्धक, मनोरंजन और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे मेटलर्जिकल से सेवानिवृत्ति सहायक निदेशक अनिल तेलंग जी उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज कुमार और सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्मृति चिन्ह देकर किया।
तत्पश्चात, बच्चों ने अपनी शानदार नृत्य एवं गायन कला का सुंदर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जिसमें, ऋतुजा भालेराव, वैशाली चावरे, जिनिषा भोजवानी, आदित मिंज, अर्चिता लखोटे, भानुदास भालेराव और राम बागल ने शानदार गीत सुनाएं। पूर्वी मंगेश वैद्य ने बेहतरीन नृत्य से सबका मन मोह लिया।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ नम्रता भोजवानी, गीता सुरेश मिंज, मंगेश वैद्य, आंचल माटे, कंचन चवरे, मीनाक्षी केसरवानी, अजय लखोटे और प्रीति बागल आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम मे प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज कुमार ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।