Loading...

आरएसटी कैंसर अस्पताल में मनाया गया विश्व सिर एवं ग्रीवा (हेड एंड नेक) कैंसर फाउंडेशन दिवस


नागपुर। आरएसटी कैंसर अस्पताल में आज 26 जुलाई 2025 को विश्व सिर एवं ग्रीवा कैंसर फाउंडेशन दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत तुकडोजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद डॉ. रेवा शिवकला, मेडिकल रिसर्च साइंटिस्ट (HBCR), ने सिर और ग्रीवा के कैंसर पर आधारित विस्तृत आंकड़ों की प्रस्तुति दी, जिसमें रोग के बढ़ते प्रभाव और रोकथाम पर प्रकाश डाला गया। संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश केला ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए तंबाकू और अल्कोहल के सेवन से जुड़ी बीमारियों के प्रति जन- जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर उपस्थित डॉ. राज गजबिये, डीन - जीएमसी नागपुर ने कहा, "हेड एंड नेक कैंसर की रोकथाम के लिए तंबाकू उन्मूलन और नियमित स्क्रीनिंग आवश्यक है।" डॉ. देवेंद्र माहोरे, वाइस डीन - जीएमसी नागपुर ने कहा, " समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा।" संयुक्त आयुक्त (आयकर विभाग ) श्री संजय अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की सराहना की और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रसिद्ध हेड एंड नेक ऑनकोसर्जन डॉ. मदन कापरे ने कहा, 'जल्द पहचान और समय पर उपचार ही रोग पर विजय का मार्ग है।'आईएमए नागपुर के अध्यक्ष डॉ. राजेश सावरबांधे ने कहा, "हमें युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।"

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक वैद्य, पूर्व डीन डॉ. गोविंद वर्मा (लता मंगेशकर अस्पताल), डॉ. विनय हजारे (पूर्व डीन, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज), AOI-HNS विदर्भ सचिव की डॉ. दिशा मेटवानी, डॉ जीतेन्द्र साहू (आईएमए सचिव), अकादमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. नैनेश पटेल, एसोसिएशन ऑफ मेडिकल फैकल्टीज के अध्यक्ष डॉ. नितिन गुप्ता, आईडीए नागपुर के अध्यक्ष डॉ. तुषार श्रीराव, और VAPPM के अध्यक्ष डॉ. संजय देओतले ने भी हेड एंड नेक कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इससे निपटने के लिए साझा रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में चार हेड एंड नेक कैंसर से स्वस्थ हुए योद्धाओं का सम्मान किया गया, जिनकी जीवन यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी रही। कैंसर रिलीफ सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश केवलरमानी ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर डॉ. रश्मि राऊत, डॉ. करतार सिंह, डॉ. मुकेश बांग, डॉ. स्मिता बांग, डॉ. प्रफुल चहांदे, डॉ. विजय येळने, डॉ. भाग्यश्री शास्त्री, डॉ. सुधांशु कोठे, डॉ. मयूर दायगवाणे, डॉ. शेफाली चौहान, डॉ. आशीष महेशकर, डॉ आनंद शर्मा, श्री रत्नाकर सहित कैंसर रजिस्ट्री विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. के. शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया तथा अंत में डॉ. प्रशांत सोमकुवर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में MSBET के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे युवाओं में जागरूकता का संदेश गया। आरएसटी कैंसर अस्पताल द्वारा किया गया यह आयोजन हेड एंड नेक कैंसर के प्रति समाज में चेतना फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
समाचार 6289506961786859015
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list