Loading...

महापौर ने की स्वास्थ्य शिविर की शुरुवात


भाजपा दक्षिण पश्चिम युवती मोर्चा का सत्युत्य उपक्रम

नागपुर। भाजपा युवती मोर्चा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य समुपदेशन शिविर का उदघाटन महापौर दयाशंकर तिवारी ने किशोर वानखेडे, डॉ गिरीश चरडे, डॉ श्रीरंग वराडपांडे, नगरसेविका ऍड मीनाक्षी तेलगोटे, यश सातपुते, कु निधी तेलगोटे की उपस्थिति में किया. 


भारतीय जनता पार्टी (दक्षिण पश्चिम नागपूर मंडल) भाजयुमो  युवती मोर्चा व भाजपा वैद्यकीय आघाडी की ओर से सभी के उत्तम स्वास्थ्य, समाज मे हर कोई सदृढ़ रहे तदहेतु शिविर का आयोजन किया गया हैं.  

दुर्गा मंदिर, सोनेगाव में आयोजित स्वास्थ्य समुपदेशन शिबिर और कार्यशाला में प्रमुखता से मनपा सत्तापक्ष नेता मा अविनाश ठाकरे, स्थायी समिती सभापती प्रकाश भोयर, दक्षिण पश्चिम के अध्यक्ष किशोर वानखडे, ऍड नितीन तेलगोटे, भाजयुमो नागपूर अध्यक्ष पारेन्द्र पटले, नगरसेविका ऍड मिनाक्षी नितीन तेलगोटे, श्रीरंग वराडपांडे, महिला आघाडी अध्यक्ष वर्षा चौधरी, शहर महामंत्री मनीषा काशीकर, पारस तांबोळी व पदाधिकारी उपस्थित थे. 

इस शिविर में निरंतर 22 जुलाई तक नागरिको का न केवल स्वास्थ्य सेवा दी जायेगी बल्कि अन्य समस्याओं का भी निवारण किया जायेगा. शिविर में बच्चो के उपचार के लिये डॉ गिरीश चरडे, पोस्टकोवीड महिलाओं में हो रही समस्याओं हेतु डॉ. अनुराधा चरडे, पोस्ट कोवीड आयुर्वेद उपचार डॉ श्रीरंग वराडपांडे, डॉ ललित जैन, मानसिक सक्षमीकरण - डॉ निखिल पांडे, पोस्ट कोविड आहार,योग, दिनचर्या डॉ तृप्ती शेंदरे, फिजिओथेरेपी डॉ संजय राजहंस, म्युकर मायकोसिस व जनजागृती डॉ प्रणय चांदेकर, अक्षय मुलमुले अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. 

शिविर की प्रास्ताविक युवती प्रमुख कु निधी तेलगोटे ने रखी. कोरोना संक्रमण सुरक्षा, जनजागृती के लिये यह शिविर अत्यंत लाभकारी साबित होने संबधित विचार महापौर तिवारी ने रखे. निधी तेलगोटे ने एक महीने तक निरंतर चलने वाले शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं.
स्वास्थ्य 4465115646875127234
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list