पिता दिवस पर साहित्य मंच पेपरविफ ने किया शानदार आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_691.html
नागपुर/मुंबई। पिता दिवस पर साहित्य शिरोमणियों ने पिता पर शानदार रचनाओं के काव्य पाठ द्वारा पेपरविफ पर सब की वाहवाही बटोरी। यह खास आयोजन लाइव सेशन पेपरविफ टीवी द्वारा किया गया। साहित्य के स्थान व आदर्श समाज के निर्माण में साहित्य मंच पेपरविफ के रचनाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
इस शानदार कार्यक्रम को होस्ट किया चारू चौहान ने। कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से डॉ निक्की शर्मा 'रश्मि' ने सबका मन मोह लिया, वहीं वंदना भटनागर, विनीता सिंह तोमर, कनक जगवानी, अंकिता श्रीवास्तव, हंसराज, शिल्पा सिंह, शिल्पी गोयल, अंजलि तोमर ,और गोपाल जी ने भी का पेपरविफ पर काव्य पाठ से पिता दिवस पर चार चांद लगा दिया।
एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति रही। निक्की शर्मा ने पेपरविफ टीवी का आभार व्यक्त किया। आगे और सुंदर कार्यक्रम की अपेक्षा रहेगी।
- निक्की शर्मा रश्मि, मुम्बई