भाजपा ने मनाया डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_787.html
नागपुर। मां भारती की महान सपूत भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की आज 68 वी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी भगवान महावीर चितेंश्वर वार्ड के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धा - सुमन अर्पण किया.
स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में गैर कांग्रेसी मंत्री के रूप में वित्त मंत्रालय का कुशलता पूर्वक कार्यभार का निर्वाह उनके द्वारा किया गया. कश्मीर को भारत देश का अभिन्न अंग का समर्थन करते हुए कश्मीर जाकर आन्दोलन किया. अनुच्छेद 370 के मुखर विरोध में आवाज बुलंद करते हुए एक देश एक झंडा एक निशान का नारा उनके द्वारा दिया गया.
अवसर पर मध्य मंडल के अध्यक्ष किशोर पलादुरकर, गांधीबाग झोन सभापती श्रध्दाताई पाठक, नगरसेविका वदंनाताई यगंटवार, कमलेश राठी, सुबोध आचार्य, सुमत लल्ला जैन, दशरथ मस्के, बाला पलसापूरे, प्रकाश शेडे, सोनू सिंगई, चंद्रकांत वाघ, नितिन ईटनकर, भरत शाह, पवन माढंलकर, पवन महाकालकर, सुमित पिजंरकर, शेखर हर्ष, सह महिला पदाधिकारी गितादेवी छाडी, वर्षा पेकडे, अनिता काशीकर, कविता ईगळे, अम्रुता येललकार, सुनयना सोनी, उषा बेले, पुर्णिमा मेढिं सह वार्ड के पदाधिकरी उपस्थित थे.