Loading...

शहीद दिवस पर डॉ श्यामाप्रसाद का नमन


नागपुर। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के शहीद दिवस पर प्रभाग 1 स्थित कस्तूरबा नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। महानगर पालिका पूर्व स्वास्थ्य समिती सभापती वीरेंद्र कुकरेजा व मंगलवारी झोन की सभापति प्रमिला मथरानी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

वीरेंद्र कुकरेजा व प्रमिलाजी मथरानी ने अपने संबोधन में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान की गाथा सुनाई। इस अवसर पर राजेश बटवानी, उषाकिरण शर्मा, वार्ड अध्यक्ष जगदीश वंजानी, महामंत्री विजय तांबे, राजेश धनवानी, चिराग गोधानी, ओम सेवानी, भाऊराव पुसदकर,राजेश स्वामनानी, सीमा मेश्राम, प्रमोद देव, राजेंद्र यादव, रत्नेश शर्मा, दिनेश अंबादे,धनराज टेभुंर्णे, रंजना बोकरे व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अभिवादन 3079475629605356773
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list